विश्व पर्यावरण दिवस : डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने किया नवनिर्मित आयुष उद्यान का उद्घाटन






वाराणसी 05 जून, 2021:  वाराणसी मंडल कार्यालय समेत मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर आज  05 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा इस वर्ष के विषय Ecosystem Restoration पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा कोचिंग डिपो मंडुआडीह परिसर में नवनिर्मित आयुष उद्यान का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री कालिका सिंह ने नवनिर्मित उद्यान में औषधीय पौधे रोपित किए तथा औषधीय पौधों के गुणों को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री एस पी श्रीवास्तव सीनियरवरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी सीनियर तथा कोचिंग डिपो अधिकारी श्री शैलेश सिंह मौजूद रहे।


वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा मंडुआडीहआजमगढ़बलियाछपरादेवरियागाजीपुरमऊसिवान के स्टेशन अधीक्षकों/स्टेशन प्रबंधकों/स्टेशन मास्टरों ने भी पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़ इकठ्ठा किये स्वच्छता शपथ ग्रहण कर  तथा वृक्षारोपण वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर 250 पौधों का रोपण किया गया तथा इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा वाराणसी मंडल के सभी  विभागों  में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने और सहयोग करने हेतु एस.एम.एस. भेजे गये।


वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों, कारखानों, डेमू शेड एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओ एवं विद्यालयों  के साथ मिलकर  पर्यावरण संबंधित विषयों पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज  05 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल एवं सनबीम स्कूल लहरतार के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 के अंतर्गत जारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता परिणामों में दिव्या अग्रवाल (कक्षा 4C), इशिता चटर्ज(कक्षा 6A), उन्नति सेठ (कक्षा 9G) तथा इशिता मौर्य(कक्षा 12 F) अपने अपने वर्गों में प्रथम आए।


इसके साथ ही वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा विभिन्न गाड़ियों से आने वाले यात्रियों को पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ पौधों का वितरण किया गया। इसमें कर्मचारियों की यह अपेक्षा जुड़ीं है की पौधे पाने वाले यात्रीगण अपने घरों में इन पौधों को लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट गाइड द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेलवे स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया।


 इसके अतिरिक्त यांत्रिक (समाडि) विभाग वाराणसी मंडल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के स्टेशन पर्यवेक्षकों के लाभार्थ प्रेजेंटेशन आयोजित किया गया जिसमे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के दिशानिर्देशों तथा वाराणसी मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर जानकारी दी गई।


इस अवसर पर  मुख्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर रिकार्डेड नुक्कड़ नाटक को व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर आमजन को जागरूक करने हेतु अपलोड किया गया।

 

अशोक कुमार/जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 





Comments