बलिया : किसान फोर्स का जिलाधिकारी को त्राहिमाम संदेश


बलिया। सरकारी केन्द्रों पर गेंहूँ खरीद की अंतिम 15 तारीख से बढाकर जुलाई तक बढाए जाने की अपील जिलाधिकारी बलिया से की गयी। शनिवार को किसान फोर्स द्वारा एक प्रपत्र जिलाधिकारी बलिया आवास कार्यालय को सौंपा गया। 

किसान फोर्स के संस्थापक एके सिंह से मिली जानकारी के अनुसार  यह प्रपत्र आपातकालीन परिस्थित में दिया गया। चूकि क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद बंद कर देने की सूचना से सीमांत किसानों के होश उड़ गये हैं। महीने भर केन्द्रों के चक्कर काटने पर भी उनके गेहूँ की तौल नहीं हो सकी। तौल की गारंटी नहीं मिलने से भाड़े की ट्राली या कोई वाहन नहीं मिल रहा। कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, सचिव संजय सिंह  एवम फोर्स पीफ छोटेलाल ने केन्द्रों की जाँच कर पाया कि केन्द्र इंचार्ज नहीं चाहते कि तौल में तेजी लाया जाय। विपणन अधिकारी के अनुसार रोज 350 क्विंटल की खरीद सुनिश्चित की गयी है। इतनी इंचार्ज के रजिस्ट्रर में दर्ज भी हो रही है जब कि मौके पर 125 क्विंटल तो किसी दिन 150 क्विंटल ही खरीद हो पा रही है। तहसीलदार एवं एसडीएम के दौरे के बावजूद किसानों की कोई सुनने वाला नहीं  ऐसे में हताश निराश किसानों ने तारीख न बढाये जाने तथा तौल की गति तेज नहीं किए जाने पर 16 मई बुधवार को जिलाधीश के कार्यालय के समक्ष  कीटनाशक की शीशी साथ लेकर धरना पर बैठ जायेंगें। 

पिपरा केन्द्र पर एक भी ट्राली नहीं पर 350 क्विंटल खरीद का रजिस्टर 12 बजे के पहले पूरा हुआ। रतसर नगर पंचायत  के एफ सी आई केन्द्र पर ट्रालियों का ताँता लगा, तौल धीमी। सोसाइटी, एवम नूरपुर का भी वही हाल। क्षेत्र का गेहूँ या तो घर में या ट्राली पर, लेकिन विचौलियों का विहार से गेहूँ खरीद कर मानक से अधिक गेहूँ खरीद का दावा अब प्रशासन भी करने लगा ।जिसको देखकर एके सिहं ने कहा कि किसी अप्रिय घटना का जिम्मेदार प्रशासन होगा।

*रिपोर्ट:- चन्दन कुमार*



Post a Comment

0 Comments