वाराणसी, 16 जून, 2021: मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने परिचालनिक सुगमता के परिप्रेक्ष्य में आज वाराणसी-औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड पर चल रहे औड़िहार-जौनपुर (49 किमी) दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यो का विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर प्रगति देखी। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए वाराणसी से औड़िहार पहुँचे। तदुपरान्त औड़िहार से विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स ,क्रासओवर लाइन,ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, स्टेशन सेक्शन, ब्लाक सेक्शन, पर्याप्त दूरी के मानकों का निरिक्षण किया। इस दौरान वे डोभी रेलवे स्टेशन पर ठहरे एवं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया यार्ड प्लान देखा और दोहरीकरण के निमित्त इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डोभी रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण के संबंध में होने वाले कार्यो यथा सिगनलिंग, नए प्लेटफार्म, लोकेशन बॉक्स, फुट ओवर ब्रिज एवं स्टेशन सीमा आदि के विषय मे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के डोभी स्टेशन के निकट बने (लो हाइट सब वे) अंडरपास का निरीक्षण किया और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की।
इसके पश्चात् विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए केराकत, गंगौली, मुफ्तीगंज एवं यादवेन्द्र नगर होते हुए जौनपुर पहुँचे इस दौरान उन्होंने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग करते हुए औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक, ओवर हेड केबिल, हाई टेंशन एच टी क्रासिंग और ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई के संबंध में संबंधित को दिशानिर्देश दिया। उन्होंने औड़िहार से जौनपुर तक चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया जिसके पश्चात शीघ्र ही इस खण्ड की दूसरी लाइन पर परिचालन प्रारंभ किया जा सके।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments