उत्तर प्रदेश : 12 जेल अधीक्षक इधर से उधर

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 12 जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ जेल अधीक्षक रामधनी को गोरखपुर जिला जेल से फतेहगढ़ जिला कारागार भेजा गया है जबकि जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार को जिला जेल गाजीपुर से कानपुर देहात ट्रांसफर किया गया है। जिला जेल मैनपुरी के जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा को कुमार की जगह गाजीपुर जिला जेल की जिम्मेदारी दी गयी है वहीं जिला कारागार कानपुर देहात अरुण प्रताप सिंह का तबादला गौतमबुद्ध नगर कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को जिला जेल गौतमबुद्ध नगर से मऊ जेल भेजा गया है। इसी प्रकार उरई के जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा को मुजफ्फरनगर भेजा गया है वहीं मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना का तबादला वाराणसी के लिये किया गया है। रामपुर के जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया को आगरा और आगरा के मौजूदा जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र को अयोध्या के लिये रवाना होने के आदेश दिये गये हैं। अयोध्या के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को मथुरा, बुलंदशहर के जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को गोरखपुर तथा मऊ के जेल अधीक्षक अवनीश गौतम को रायबरेली भेजा गया है।





Comments