इन्दिरानगर के व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही दवायें दी गयी

 




प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश 

सभी शहरी सीएचसी को सचेत किया जाय, आगे गलत रिपोर्टिंग की पुष्टि होने पर आरआरटी टीम एवं सीएचसी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाय

सीएचसी स्तर पर आरआरटी टीम्स द्वारा घर-घर किये जा रहे है दवा वितरण कार्यक्रम से सम्बंधित वितरण सूची दैनिक रूप से कमाण्ड सेन्टर में प्रस्तुत किया जाय

लखनऊ: 05 मई, 2021। सचिव खनन एवं महानिबन्धक स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि काॅल सेण्टर द्वारा 170 लोगों से सम्पर्क किया गया, जिसमें इन्दिरानगर की 02 एन0के0 रोड की 04 व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि उनसे आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही उन्हें दवायें मिली हैं। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी की जाय। सभी शहरी सीएचसी को सचेत किया जाय। आगे गलत रिपोर्टिंग की पुष्टि होने पर आरआरटी टीम एवं सीएचसी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाय।

प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि सीएचसी स्तर पर आरआरटी टीम्स द्वारा घर-घर किये जा रहे है दवा वितरण कार्यक्रम से सम्बंधित वितरण सूची दैनिक रूप से कमाण्ड सेन्टर में प्रस्तुत किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 04 मई, 2021 को शहर की 10 ब्लाॅकों का दवा वितरण सूची उपलब्ध कराई गयी ।इन सूचियों से रेण्डम आधार पर लोगों से दवा वितरण की पुष्टि करने हेतु रामा इन्फोटेक प्रा0 लि0 को निर्देशित किया गया था।

सम्पर्क सूत्र: धर्मवीर खरे। 



Comments