बलिया : पूना सिंह ने थामा सपा का दामन, बदली सियासत


बलिया। ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा फिरहाल नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर बिसाते बिछने लगी है सभी अपने अपने तरीके से सहमति के खेल में लगे हैं इसी बीच जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पदों के लिए जारी सियासत के बीच शनिवार का दिन चौंकाने वाला रहा नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य देव नारायण सिंह उर्फ पूना सिंह अचानक ही दुबहड़ के वर्तमान ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू के साथ सपा कार्यालय पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया बात यह है कि इस बार दुबहड़ ब्लाक प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित है और निवर्तमान ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारने के साथ ही अपनी गोटियां बिछाना शुरू भी कर दी है दूसरी ओर पूना सिंह ने भी अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था मामला आमने-सामने का बनता दिख रहा था इसी बीच नए सियासी करवट ने नजारा ही बदल दिया है गुड्डू राय ने बड़े भाई अनिल  राय ने पिछले दिनों सपा की सदस्यता ली थी कुछ दिन बाद गुड्डू  राय भी सपा में चले गए थे ऐसे में माना जा रहा था कि निवर्तमान प्रमुख सपा के उम्मीदवार होंगे जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा पूना सिंह पर दांव आजमा सकती है इन सभी अटकलों पर विराम लगा था और शनिवार को इन दोनों दावेदारों ने गलबहियां करते हुए सबको चौका दिया लगे हाथ गुड्डू राय ने प्रमुख पद के लिए अपना समर्थन भी पूना सिंह को दे दिया अचानक बदले नजारे के बाद क्षेत्र की राजनीति में भी चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है पूना सिंह के पार्टी में शामिल होने के दौरान राजन कनौजिया, बृजेश सिंह, सर्वजीत सिंह, आलोक सिंह, मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे। 

*रिपोर्ट:-चन्दन कुमार*



Post a Comment

0 Comments