वाराणसी, 24 मई, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास‘ को देखते हुये विभिन्न तिथियों को निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा।
- काठगोदाम से 25 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- हावड़ा से 26 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 26 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- हावड़ा से 26 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 26 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02319 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 26 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सियालदह से 26 एवं 27 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बलिया से 26 एवं 28 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03106 बलिया-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 27 मई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments