गोरखपुर : स्वर्गीय श्री पी.के.सारस्वत जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


गोरखपुर, 21 मई, 2021: आज दिनांक 21.05.2021 को पूर्वौत्तर रेलवे समूह-क अधिकारी संघ द्वारा एक वर्चुअल बैठक की गई, जिसमें समूह-क अधिकारी स्वर्गीय श्री पी.के.सारस्वत जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान स्वर्गीय पी.के.सारस्वत जी, जो कि पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, की असामयिक मृत्यु हो गई थी। बैठक में सम्मिलित समूह-क के अधिकारियों ने इस श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार के लोगों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। 

इस सभा के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने कहा कि सारस्वत जी से आर.डी.एस.ओ. में कार्य करने के दौरान परिचय हुआ था और यहाँ पर वे मेरे विभाग के एक मजबूत स्तम्भ थे, जिनके जाने का दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, ना ही उनकी कमी को किसी भी प्रकार से भरा जा सकता है। मुख्य चल स्टाक इंजीनियर श्री योगेष मोहन ने उनके साथ अपनी यादें ताजा करते हुये बताया कि वे बहुत ही अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति थे। उनकी कर्तव्यनिष्ठा बहुत ही अनुकरणीय है। उनका असामयिक जाना हम सभी के लिये अत्यन्त पीड़ाजनक है। मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक श्री आलोक कुमार सिंह ने उनके साथ कार्य के दौरान हुये अनुभवों के बारे में बताते हुये कहा कि वे बहुत ही साधारण और विनम स्वभाव के व्यक्ति थे, उनके इस तरह चले जाने से हम सभी स्तब्ध हैं। श्री आर.के.गुप्ता ने, जिस दौरान सारस्वत जी कोविड-19 की बीमारी से जूझ रहे थे, उस समय के संघर्षों के बारे में बताते हुये कहा कि सारस्वत जी अपने कर्तव्यों के बारे में पूरी तरह सजग रहते थे। उनका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावषाली था। इस सभा की अध्यक्षता करते हुये मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस.दोहरे ने बताया कि सारस्वत जी एक कार्यकुषल तकनीकी रूप से पूरी तरह दक्ष, बहुत ही होनहार अधिकारी थे। 

इस सभा का संचालन करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे समूह-क अधिकारी संघ के महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज की यह श्रद्धांजलि सभा हमारे सबसे कर्तव्यनिष्ठ, कठिन परिश्रमी, मृदुभाषी एवं प्रिय साथी अधिकारी स्वर्गीय पी.के.सारस्वत जी के असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित की गई है। निःसंदेह ऐसे कार्यकुशल टेक्नीकली साउण्ड, विनम्र स्वभाव के अधिकारी का इस तरह चले जाने से हम सभी को आघात पहुंचा है। भगवान से यह कामना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले तथा दुःख संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति मिले। 

इस सभा के दौरान दुःख संतप्त परिवार को मदद् करने के लिए एक निष्चित सहायता राशि देने हेतु प्रस्ताव पास किया गया। 





Comments