बलिया : अफसरों की मिलीभगत से जनता का शोषण कर रहे दवाई विक्रेता : जमाल आलम


बलिया। कोरोना महामारी में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं और चिकित्सीय सेवाओं को दर दर भटक रहे हैं महामारी में भी दवाई विक्रेता जनता पर रहम नहीं कर रहे बल्कि उसे लूटने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम ने कहा है कि जिले में ड्रग इंस्पेक्टर की मिलीभगत से प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर कोरोना महामारी में जरुरी चिकित्सीय उपकरण कई गुना महंगे रेट पर बेचे जा रहे हैं और महकमा मौन है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगो के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, नेबुलाइजर जैसे चिकित्सीय उपकरण अति आवश्यक  हो  गए हैं लेकिन मेडिकल स्टोर पर इन्हे कई गुना महंगे दामों पर बेचकर ब्लैक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर या स्वास्थ्य महकमा दवाई विक्रेताओं की कालाबाजारी और लूट से जानबूझकर अनजान बना हुआ है। 

जमाल आलम ने कहा कि कोरोना महामारी में लोग आर्थिक एवं पारिवारिक रूप से टूटे हुए हैं, ऐसे में उनको मूल्य से कई गुना दवाइयां बेचना देश और समाज के साथ गद्दारी है। जमाल आलम ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक टास्क फ़ोर्स बनाये ताकि जनता को राहत मिल सके।




Post a Comment

0 Comments