जिलाधिकारी ने की गेहूं खरीद की समीक्षा


बलिया: रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद का कार्य शासन की मंशा के अनुरूप किया जाना है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सोमवार को गेहूं खरीद की समीक्षा की। पाया कि केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन स्पष्ट रूप से निर्देश दिये जाने के बावजूद भी जनपद के अधिकतर गेहूं क्रय केन्द्रों पर बोरो की उपलब्धता, ई-पॉस मशीन का प्रयोग न करना एवं उठान आदि की समस्याओं के कारण गेंहू खरीद केन्द्रों के संचालन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। तहसील रसड़ा में पीसीएफ के खारी केन्द्र पर उठान का कार्य बाधित पाया गया। इसी प्रकार तहसील सदर के पीसीएफ एजेंसी द्वारा सुरही, करनई, तहसील बेल्थरारोड के सिकन्द्रापर, तहसील बांसडीह के उदहा गायघाट, तहसील सिकन्दरपुर के एकईल (मार्केटिंग एजेंसी) एवं तहसील बैरिया के सोनबरसा व हनुमानगंज में भी उठान का कार्य नहीं किया गया।

उन्होंने जनपद में संचालित सभी गेहूं खरीद केन्द्रों से सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के तहसीलदार या नायब तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों के साथ गेहूं खरीद केन्द्रों का भ्रमण व निरीक्षण कर गेहूं खरीद केन्द्र पर पुराने टोकन के सापेक्ष खरीद की स्थिति भुगतान उठान, प्रत्येक दिन फीडिंग आदि कठिनाईयों को दूर कराते हुए गेहूं खरीद में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि गेहूं खरीद केन्द्रों का निर्बाध संचालन एवं सभी बाधाओं को दूर करते हुए पंजीकृत कृषको से गेहूं क्रय कर गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।




Post a Comment

0 Comments