लखनऊ मण्डल में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उठाये जा रहे है विभिन्न प्रभावी कदम





लखनऊ 01 मई 2021: राष्ट्र की जीवन रेखा, भारतीय रेल वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।        

मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने सभी रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों से अपील की है कोविड संक्रमण के शुरूआती लक्षणों के दिखते ही अविलम्ब चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें जिसके लिए मण्डल में कार्यरत चिकित्सीय प्रबन्धन बड़ी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मेडिकल विभाग द्वारा बादशाहनगर चिकित्सालय में रेलवे चिकित्सकों द्वारा टेलीकन्सलटेशन के माध्यम से रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवारीजन चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का उपभोग करने के लिए रेलवे कर्मी प्रत्येक सप्ताह के कार्य दिवस में ओपीडी अवधि के दौरान-समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और शाम 15.30 बजे से शाम 16.45 बजे तक, तथा शनिवार को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में  कॉल कर के अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण एवं परामर्श समय आवंटित होने के पश्चात विवरण के आधार पर, व्यक्ति सीधे ओपीडी में डियूटी पर तैनात डॉक्टर से परामर्श प्राप्त कर सकता है। आपातकालीन स्थिति हेतु परामर्श के लिए भी टेलीफोन पर "कॉल" करके सहायता प्राप्त कर सकते है। ओपीडी चिकित्सक द्वारा कर्मचारी को टेली वार्ता के आधार उपचार की सलाह दी जायेगी एवं संबंधित दवाओं को लाभार्थी या उसके किसी प्रतिनिधि द्वारा चिकित्सालय से प्राप्त करने को निर्देशित किया जायेगा। यदि कर्मचारी दवा लेने चिकित्सालय नही आ सकता है तो चिकित्सक द्वारा दी गयी परामर्श के अनुसार स्थानीय बाजार से दवा क्रय कर बिल जमाकर अपनी अदायगी प्राप्त कर सकता है।   

इसी क्रम में, मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों पर स्थित स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारिओं व उनके परिवार को त्वरित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोविद स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिसिन किट के पैकेट का वितरण मोबाईल ओपीडी स्पेशल ट्रैन के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।  चिकित्सीय टीम द्वारा लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु परामर्श तथा स्वास्थ्य जाॅच हेतु पल्स आक्सोमीटर एवं थर्मामीटर का वितरण भी  किया जा रहा है।            

लखनऊ मण्डल में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है। उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा तथा लखनऊ स्थित  मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय एवं ऐशबाग पाॅली क्लीनिक में ’कोविड वैक्सीन टीकाकरण’ शिविर लगाया गया। रेलवे कर्मियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यरत 5977 रेल कर्मियों/लाभार्थियों को पहली खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया तथा कुल 2063 रेल कर्मियों/लाभार्थियों को दूसरी खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया। मण्डल में राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा कोविड संक्रमण की ’’रैपिड एंटीजेंन टेस्ट’ एवं आर-टी पीसीआर द्वारा जाॅच अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल टीम द्वारा मण्डल में कार्यरत 4384 रेल कर्मियों एवं उनके परिवारीजनों का आर-टी पीसीआर टेस्ट’ किया गया।  

लखनऊ मंडल के  स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।


जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments