लखनऊ मंडल : एडीआरएम ने ’आतंकवाद विरोध दिवस’ पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ





लखनऊ 21 मई 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में आज पूर्वाहृन 11.15 बजे ’आतंकवाद विरोध दिवस’ मनाया गया। जिसमें ’वर्चुअल’ माध्यम द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव ने मण्डल कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मण्डल में विभिन्न यूनिटों पर कार्यरत लाइन रेल कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आतंकवाद और हिंसक प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।

श्री यादव ने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डटकर विरोध करेंगें।

इसी क्रम में रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर मेंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार ने किया।


                             जन संपर्क अधिकारी
                             पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ



Post a Comment

0 Comments