'टाउते' तूफान, ने लिया विकराल रूप, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए डेढ़ लाख लोग


‘टाउते’ तूफान दीव से 260 किमी. दूर समुंदर में ही है लेकिन इसका असर अभी से देखने को मिल रहा है. तूफान ‘टाउते’ के खतरे को देखते हुए 1.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. तूफान ‘टाउते’ के आज शाम तक गुजरात से टकराने की संभावना है.

अरब सागर से उठा समुद्री तूफान ‘टाउते’ केरल, कर्नाटक और गोवा के तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाने बाद अब तेजी से गुजरात के तट की ओर आगे बढ़ रहा है. ‘टाउते’ की तेज रफ्तार को देखते हुए गुजरात के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ‘टाउते’ तूफान दीव से 260 किमी. दूर समुंदर में ही है लेकिन इसका असर अभी से देखने को मिल रहा है. तूफान ‘टाउते’ के खतरे को देखते हुए 1.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. तूफान ‘टाउते’ के आज शाम तक गुजरात से टकराने की संभावना है.

सोमवार सुबह तक तूफान दीव से 260 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तूफान ‘टाउते’ ने अब विकराल रूप ले लिया है. यही कारण है कि इसके मद्देनजर प्रशासन और सुरक्षा दल सतर्क हैं. नतीजतन, सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों जैसे पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, भावनगर में 150 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ समुद्र में भारी लहरे उछलने की भी संभावना है. संभावित आपदा से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स बल (एनडीआरएफ) की 40 टीमों और सेंट्रल ऑफ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स बल (एसडीआरएफ) की 10 टीमों को तैनात किया गया है. तटीय क्षेत्र से 1.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.



Comments