3 बेटियों के साथ मां ने ट्रेन से कटकर दी जान, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर बचाई जिंदगी

मामला दौसा के मंडावर थाना इलाके की है. महिला के इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद को कारण बताया जा रहा है. मृतक महिला का नाम विनीता है और उसकी उम्र करीब 34 साल है. महिला बावड़ीखेड़ा गांव की रहने वाली है.

राजस्थान के दौसा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने 5 बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की. 3 बच्चियों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चियों ने समय रहते मां से हाथ छुड़ा लिया जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

यह मामला दौसा के मंडावर थाना इलाके की है. महिला के इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद को कारण बताया जा रहा है. मृतक महिला का नाम विनीता है और उसकी उम्र करीब 34 साल है. महिला बावड़ीखेड़ा गांव की रहने वाली है. 

हैरानी की बात ये है कि ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली महिला का पति रेलवे में ही गेटमैन है. जानकारी के मुताबिक मृतक विनीता अपनी बेटियों कोमल (10 साल), अमनी (8 साल), पायल (2 साल), परी और कोयल के साथ जान देने के लिए रेलवे पटरी पर पहुंची थी.

जैसे ही आगरा से बांदीकुई की तरफ जाने वाली ट्रेन आई विनीता ने छलांग लगा दी लेकिन इससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया जबकि कोमल, अमनी और पायल की मां विनीता के साथ ही मौत हो गई. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़कर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. 

हादसे के बाद से जिंदा बची विनीता की दोनों ही बेटियां गुमसुम हैं. पुलिस के मुताबिक पति को शराब की लत थी जिसके वजह से आए दिन पत्नी विनीता का उससे झगड़ा होता रहता था. सोमवार को भी विनीता की अपने पति से अनबन हुई थी जिसके बाद उसने सामूहिक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. 

साभार- आजतक



Comments