कोरोना को भगाने के नाम पर गुजरात में अजीब तरह का वाकया हुआ. साणंद में एक मंदिर पर जल चढ़ाने के उत्सव के नाम पर हजारों लोग जमा हुए जहां कोरोना गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन हुआ.
दरअसल, कोरोना को भगाने के लिए गुजरात के साणंद में बडिया देव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए लोगों को कहा गया था. इस मामले में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दीं.
यहां तक कि इस उत्सव में शामिल होने जो महिलाएं आई थीं, उन्होंने न तो मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था. यह हालत तब हैं जब देश में कोरोना के संक्रमण की वजह से हजारों मौत हो चुकी हैं और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.
मंदिर पर जल चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने महामारी आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
0 Comments