लखनऊ मंडल : अप्रैल माह में माल लदान से 19.8 करोड़ रुपये की आय हुई प्राप्त




लखनऊ 02 मई 2021ः वित्तीय वर्ष 2020-21 के आरम्भ से कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान भारतीय रेल ने विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए देश के विभिन्न भागों से माल परिवहन द्वारा लदान कर उसे गन्तव्य स्थानों पर पहुंचाया। देश में आवश्यक उपयोग की वस्तुओं एवं चिकित्सीय सामग्री इत्यादि की उपलब्धता को आम जनमानस तक सुनिश्चित करने हेतु माल गाड़ियों एवं पार्सल ट्रेनों के परिचालन द्वारा आपूर्ति हेतु लखनऊ मण्डल द्वारा सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया जा रहा है। लखनऊ मण्डल ने रेल कर्मियों के दृढ़संकल्प एवं कठिन परिश्रम से माल लदान मे एक लैंडमार्क हासिल करने में सक्षम रहा है।

भारतीय रेल द्वारा वर्ष 2024 तक माल लदान को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मंडल रेल प्रबन्धक डॉ० मोनिका अग्निहोत्री के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विपणन प्रयासों तथा माल लदान में अपेक्षित वृद्धि हेतु व्यापारिक संस्थाओं को रियायत एवं मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि तथा मालगोदामों में अपेक्षित सुधार एवं विकास के कार्यों के फलस्वरूप माल लदान में वृद्धि हो रही है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह अप्रैल मे माल परिवहन द्वारा 111305 टन माल की लोडिंग की गई। जो गत वर्ष 2020 के माह अप्रैल की माल लदान  31821 टन की तुलना मे 266 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल माह मे माल लदान से 19.8 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जो गत वर्ष 2020 के माह अप्रैल मे प्राप्त आय 5.5 करोड़ रुपये की तुलना मे 260 प्रतिशत अधिक है।

माह अप्रैल 2021 में माल लदान में होनी वाली आय पिछले 5 वर्षो के माह अप्रैल की तुलना मे उच्चतम है तथा पिछले 2 वर्षों में किसी भी महीने के लिए दूसरे उच्चतम स्थान पर है।

                                      जन संपर्क अधिकारी
                                     पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ



Comments