लखनऊ 15 मई 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ डाॅ0 संजय श्रीवास्तव के द्वारा Covid 19 Precaution & Post Covid Care’ (कोविड-19 में एहतियात एवं कोविड संक्रमण के पश्चात देखभाल व उपाय) विषय पर वर्चुअल’ जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमण ने हमारे व्यक्तिगत जीवन को अप्रत्याशित दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषम काल में हमारे स्वास्थ्य कर्मी व रेल कर्मी अपना विशिष्ट योगदान देकर इस विभीषिका का डटकर मुकाबला कर रहे है। ऐसे तनाव मुक्त समय में हम सभी लोग नकारत्मकाता से दूर रहे तथा सकारात्मक रहने का प्रयत्न करें। उन्होने अपने सम्बोधन में कोविड संक्रमण से बचाव, संक्रमण होने पर व संक्रमण से उभरने के पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि मण्डल के लाइन कर्मचारियों को ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उनको अपने दिन प्रतिदिन के कार्यो में एवं कार्य क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करना होगा। इसमें हमें कोविड से बचाव के अन्तर्गत, हमें तीन सावधानियों- मास्क लगाना, हाथ को बार-बार धोकर स्वच्छ रखना, दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।
लखनऊ मण्डल में स्टेशनों पर संचलन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के लाइन कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधित परामर्श एवं स्वास्थ्य उपकरणों व दवाईयों के वितरण के उद्देश्य से मोबाइल ओपीडी स्पेशल चलाई जा रही है।
उन्होने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल टीकाकरण का कार्यक्रम अभियान के रूप में चला रहा है। वर्तमान समय में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है। समाज के हित, देश हित में हमें कोविड वैक्सीन लगाने पर ज़ोर देना है। रेलकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों को कोविड-19 से बचाव हेतु उनका टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है तथा इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि टीका करण के पश्चात पुनः संक्रमण होने की सम्भावनाऐं न्यून हो जाती है तथा अगर संक्रमण हो भी जाये वायरस की मारक क्षमता के प्रभाव में काफी कमी आ जाती है। उन्होने सभी रेल कर्मियों से अपील कि वह स्वयं बचाव हेतु सावधानियों का पालन करें तथा संदेश वाहक के रूप में अपने आसपास के लोगों में भी जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार करें। टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मंडल में फ्रंट लाइन स्टाफ सहित 45 वर्ष से अधिक आयु के लखनऊ मंडल के 5154 रेलकर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई, जबकि कुल 2279 रेलकर्मियों को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
इस अवसर पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से डा0 संजय श्रीवास्तव ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमण के शरीर पर पड़ने वाले लक्षणों पर विशेष प्रकाश डाला। नये स्ट्रेन के संक्रमण से व्यक्ति को तेज बुखार, गले में खराश, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, शरीर में चकत्ते, स्वाद का चले जाना, बहुत जल्दी थक जाना और सांस लेने में दिक्कत इत्यादि इसके प्रमुख लक्षण है।
यदि किसी व्यक्ति को अपने शरीर के अन्दर ऐसे लक्षण प्रतीत हो रहे है। तो वह अविलम्ब आर-टी पीसीआर (Reverse transcription polymerase chain reaction) के माध्यम से अपनी जाॅच कराये। यदि आर-टी पीसीआर के बाद भी जाॅच निगेटिव आती है और व्यक्ति को बुखार व खाॅसी निरन्तर आ रही है तो वह सीटी स्कैन के माध्यम से अपनी जाॅच करा लें। यदि व्याक्ति की रिपोर्ट पाॅजटिव् आती है तो स्वयं अपना इलाज न करें। अविलम्ब डाक्टर से सम्पर्क करें और विधिवत अपना इलाज करायें।
कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के जीवन में सक्रियता का अभाव तथा दुष्प्रभावों से तनाव का जन्म होता है। उन्होने उसके निराकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि तनाव दूर करने के लिए व्यक्ति को संतुलित आहार, व्यायाम, ध्यान, पोषक तत्वों का प्रयोग करना चाहिए। अपने प्रस्तुति के पश्चात उन्होने प्रश्नौत्तरी सेशन के अन्तर्गत वर्चुअल संगोष्ठी में जुड़े हुए अधिकारियांे व कर्मचारियों की कोविड संक्रमण तथा टीकाकरण संबंधी सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर प्रदान किया।
अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गयी प्रस्तुति बहुत सराहनीय है। कोविड-19 जनजागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से हमारे रेल कर्मियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। आज के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के प्रकोप ने हमारे व्यक्तिगत जीवन को बहुत प्रभावित किया हैै। जिसपर हमें विशेष घ्यान देने की आवश्यकता है तथा उन्होने सभी लोगों को तनावरहित जीवन अपनाने के लिए विशेष बल दिया। उन्होने मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया का आभार व्यक्त किया कि उन्होने हम सभी का समुचित मार्गदर्शन किया। वर्चुअल संगोष्ठी का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव एवं समस्त शाखाधिकारी एवं भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों व मण्डल के लाइन कर्मचारियों ने भी भाग लिया। साथ ही इस वर्चुअल संगोष्ठी का सजीव प्रसारण यूटयूब चैनल के माध्यम से भी किया गया।
0 Comments