वाराणसी मंडल : वाक-इन इंटरव्यू 07 मई को

वाराणसी 03 मई, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय पर संविदा के अंतर्गत पैरा-मेडिकल रेल कर्मचारियों का पुनर्नियोजन अथवा खुली बाज़ार से एंगेजमेंट हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

*वाक-इन इंटरव्यू  दिनांक 07.05.2021 (शुक्रवार) को समय 10.00 बजे पूर्वाहन से मंडल रेल प्रबंधक/कार्मिक कार्यालय लहरतारा वाराणसी में आयोजित किया गया है।*

कोविड-19 महामारी के प्रबंधन हेतु मंडल चिकित्सालय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में दिनांक 30.09.2021/ जब तक कोविड पैन्ड्रेमिक जारी रहेगा, में से जो पहले होगा (यह अवधि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बड़ाई जा सकती है तब तक के लिए संविदा के आधार पर पैरामेडिकल रेल कर्मचारियों का पुनर्नियोजन अथवा खुली बाजार से निविदा के आधार पर एंगेजमेंट किया जाना है जिसका विवरण निम्नवत है।

ड्रेसर का 01 पद ,एच ए/ आया का 07 पद एवं हॉउस कीपिंग सहायक के 04 पदों पर रेल सेवा निवृत्त कर्मचारी अथवा ओपन बाजार दोनों से भरे जायेंगे इनकी योग्यता हाईस्कूल होगी। 

ओपेन मार्केट से आवेदित अभ्यर्थियों को नियमानुसार मासिक पारिश्रमिक/मानदेय (प्रतिमाह) ड्रेसर के लिए रु 19900, हेल्थ असिस्टेंट (आया) हेतु रु 18000 तथा हाउस कीपिंग सहायक के लिए रु 18000 निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु दिनांक 30.04.2021 को 18 से 31 वर्ष के बीच होना चाहिए। नियमानुसार अजा/अजजा के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को 03 वर्ष आयु में छूट दी जाएगी। ओपेन मार्केट से आवेदित अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देय होगा। आरक्षित समुदाय के अभ्यर्थी यदि योग्य नहीं पाए जाते है तो आरक्षित रिक्तियों को सामान्य समुदाय के योग्य उम्मीदवारों से भर लिया जायेगा।

अभ्यर्थियों  के चयन के समय आई सी यू /क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। अन्य सरकारी संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को अपने विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र वाक इन इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय इवं स्थल पर निर्धारित आवेदन पत्र भरकर सभी वांछित प्रपत्रों की स्व हस्ताक्षरित प्रतिलिपियों के साथ सुबह 10.00 बजे से 13.00 बजे तक जमा करने वाले अभ्यर्थी ही वाक-इन इंटरव्यू में शामिल किये जायेगे, इस साक्षात्कार के लिए कोई टीए/डीए देय नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप पात्रता नियम तथा सर्ते एवं पूर्ण विवरण पूर्वोत्तर रेलवे की Website www.ner.indianrailway.gov.in पर उपलब्ध है। यह पुनर्नियोजन समय समय पर जारी रेलवे बोर्ड के आदेश/निर्देश के अधीन होगी।

नोट- वाक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड 19 में दिए गए निर्देश के अंतर्गत अभ्यर्थी को स्वयं का प्रमाण पत्र देना होगा कि वे किसी बीमारी से ग्रसित नहीं है कोविड 19 का अन्य प्रोटोकाल जैसे मास्क सेनेटईजर का पालन करना होगा।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments