अयोध्या के बाद अब वाराणसी की ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, दिए ये आदेश

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के फ़ैसले के लिए लोगों को वर्षों का इंतज़ार करना पड़ा था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए मंदिर निर्माण के आदेश दिए थे. कोर्ट के फ़ैसले के बाद से ही अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर तेज़ी से काम चल रहा है. लोग बढ़चढ़कर मंदिर के लिए दान कर रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ी ख़बर आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानव्यापी मस्जिद के मामले में वाराणसी कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फ़ैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण किए जाने के लिए मंज़ूरी दे दी है.

वाराणसी के फ़ास्ट ट्रैक के जज आशुतोष तिवारी ने फ़ैसला सुनाते हुए सर्वेक्षण की मंज़ूरी दी है. मंदिर के पक्ष में 10 दिसंबर 2019 को विजयशंकर रस्तोगी नाम के शख़्स ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद से अब तक इस मामले में बहस चल रही थी. अब जाकर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया है.

ग़ौरतलब है कि कोर्ट ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा है कि सर्वेक्षण का खर्चा केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर उठायेंगी. मंदिर पक्ष के लोग इस फ़ैसले को अपनी बड़ी जीत मान रहे हैं. कहा जाता है कि औरंगज़ेब ने मंदिर तोड़कर ज्ञानव्यापी मस्जिद का निर्माण करवाया था. जिसको लेकर 1991 में ज्योतिर्लिंग विश्वनाथ के पक्षकार पंडित सोमनाथ ने मुक़दमा दायर करते हुए कहा था कि ये मस्जिद मंदिर का ही हिस्सा है. तभी ये विवाद चल रहा है.

साभार-The चौपाल



Comments