महाप्रबंधक ने कोरोना संक्रमण नियंत्रित तैयारियों की बैठक में की समीक्षा


गोरखपुर, 19 अप्रैल, 2021:  कोविड संक्रमण के कारण आ रही चुनौतियों से निपटने के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 19 अप्रैल, 2021 को एक वर्चुअल बैठक में रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के मण्डल रेल प्रबन्धक, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों ने भाग लिया। 

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करते हुये रेल कर्मचारियों हेतु ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में लेवल-2 के 25 बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया तथा उन बेडों के साथ पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था करने हेतु निर्देर्षित किया । श्री त्रिपाठी ने मण्डलीय एवं उप मण्डलीय चिकित्सालयों में भी कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों के लिये पर्याप्त बेड एवं चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

उन्होंने ट्रेनों, स्टेशनों एवं कार्यालयों को नियमित सेनिटाइज करने तथा स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि रेलकर्मियों को टिकट चेकिंग के दौरान संक्रमित होने से बचाने के क्रम में गोरखपुर जं0 स्टेशन पर कान्टैक्टलेस टिकट चेकिंग का प्रावधान किया गया है। 

कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में गाड़ियों के सुरक्षित एवं संरक्षित संचलन हेतु नियमित निगरानी का महाप्रबन्धक ने निर्देश दिया तथा उन्होंने यात्रियों से अपील की कि स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में यात्रा के दौरान मास्क समुचित तरीके से लगाये रखें तथा हाथों को सेनिटाइज करने के साथ ही अन्य से पर्याप्त दूरी बनाये रखें । 




                                                           

Comments