प्रेसवार्ता : योगी सरकार के 4 साल, किसान बेरोजगार, आम आदमी बेहाल : अनूप पाण्डेय

 


बलिया। अपने निकम्मेपन का उत्सव मनाने वाली देश की पहली सरकार है, योगी सरकार आम आदमी पार्टी कार्यालय पर योगी, मोदी सरकार के खिलाफ प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश के सहप्रभारी एवं पूर्वांचल बिग के अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार के 4 साल में किसान बेरोजगार आम आदमी बेहाल है, भ्रष्टाचार, बेइमानी के चार साल का उत्सव मना रही योगी सरकार पूरी तरह हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई। 

जिला अध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में किसानो की आय दुगनी करने किसानो की कर्जमाफी और किसानो के फसल की उचित मूल्य दिलाने की बात कहने वाली सरकार 4 सालो में अपने कथनी के ठीक विपरीत कार्यो में लिप्त रही न किसानो की सुध ली न बेरोजगारों की न आम आदमी की सुध ले रही है। केवल जुमलेबाजी करने में व्यस्त है, कानून व्यवस्थ ध्वस्त है।

जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया की जितनी भी वैकेन्सी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में निकाली उसकी गलत नितियों भर्तियों में भ्रष्टाचार आरक्षण की प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरा न करने के कारण सभी नियुक्तियाँ या तो हाईकोर्ट या तो सुप्रीम कोर्ट में लम्बित पड़ी है। 

वरिष्ठ नेता अजय राय मुन्ना ने 2017 के घोषण पत्र के मुताबिक सरकार की नाकामी गिनाते हुए बताया की छः फॉरेन्सिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुआ कान्ड याद दिलाकर घोषणा पत्र के सुरक्षा के वादे पर सरकार को घेरा स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क, बिजली, पानी सब मुद्दो पर सरकार नाकाम रही।



Post a Comment

0 Comments