पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी व श्रीमती मीना त्रिपाठी ने चौथे वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मशाल जलाकर किया शुभारम्भ


गोरखपुर 19 मार्च, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ासंघ (नरसा) के तत्वावधान में अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिये चौथे वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 19 से 21 मार्च, 2021 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम एवं गोल्फ कोर्स में किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 19 मार्च, 2021 को मशाल जलाकर तथा शांति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाकर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी तथा अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीना त्रिपाठी ने किया। 

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वाराणसी, इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें सम्मिलित थी। 

कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेेने के लिये कुल पाॅच टीमें बनायी गयी। पहली टीम में इज्जतनगर मंडल एवं कारखाना, इज्जतनगर के अधिकारी शामिल है। दूसरी टीम में लखनऊ मंडल एवं डीजल शेड, गोण्डा के अधिकारियों की टीम बनायी गयी तीसरी टीम में वाराणसी मंडल के अधिकारी शामिल है। 

इन टीमों का नेतृत्व संबंधित मंडल रेल प्रबन्धक कर रहे है। चौथी टीम बिग ब्लू, गोरखपुर में मुख्यालय, गोरखपुर के कुछ अधिकारी शामिल है जिसका समन्वय प्रमुख मुख्य इंजीनियर, तथा पाॅचवीं टीम बिग रेड, गोरखपुर में मुख्यालय के शेष अधिकारी शामिल है, जिसका समन्वय प्रमुख मुख्य यात्रिक इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे कर रहे है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं राउन्ड राबिन/नाॅक आउट आधार पर खेली जा रही है। 

प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर नरसा अध्यक्ष श्री योगेेश मोहन ने महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीना त्रिपाठी एवं अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज कुमार सिंह ने किया। 

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने सिक्स ए. साइड बाक्स क्रिकेट मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा महाप्रबन्धक द्वारा मैच का शुभारभ बैंटिंग कर एवं मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर श्री आशुतोष पंत द्वारा बालिंग कर किया गया। उद्घाटन बाक्स मैच इज्जतनगर एवं वाराणसी के बीच खेला गया। वाराणसी मंडल ने टाॅस जीतकर इज्जतनगर मंडल को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया। इस मैच में इज्जतनगर ने कुल 32 रनों को स्कोर खड़ा किया जिसमें सर्वेष्वर सिंह ने 07 रन, रूपक ने 08 रन, आर्यन से 03 रन, शेखर ने 06 रन तथा सनत जैन ने 01 रनों का योगदान दिया। इसके मुकाबले वाराणसी मंडल कुल 20 रनों ही बना पायी जिसमें रोहित ने 04, प्रदीप ने 5, पाल ने 02, एस.पी. सेन ने 04 रनों का योगदान दिया। इस मैच में इज्जतनगर की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज किया। 

 बैडमिन्टन हाल, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बैडमिन्टन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पहली टीम में 21 वर्ष तक के ब्वायज सिगल्स, गल्र्स सिगल्स एवं डबल्स तथा दूसरी टीम में 21 से 50 वर्ष तक के मेन्स सिगल्स, वूमेन्स सिगल्स, मेन्स डबल्स तथा मिक्स डबल तथा तीसरी टीम में 50 वर्ष से ऊपर की मेन्स डबल्स एवं मिक्स डबल्स की टीमों के सदस्यों ने बैण्डमिन्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक एकल 10 वर्ष से कम आयु में प्रखर ने रूद्राष को 15-6 से पराजित किया एवं विवान ने ऋषि को 15-8 से बालक 16 वर्ष से कम आयु में रजत ने सक्षम को 15-8 एवं नितिन ने कनिष्क को 15-3 से पराजित किया। महिला एकल में स्वेता यादव ने विनिता कुमारी को 15-4, 15-2 एवं डा. अनिता शर्मा ने मीना पाठक को 15-2, 15-2 से एवं प्रिया सिंह ने सोनम गंगवार को 15-3, 15-13 से पराजित किया। पुरूष एकल वर्ग में महेष सिंह ने रूपल को 15-6, 15-14 से एवं शुभम सिंह ने आनन्द यादव को 15-8, 15-9 से पराजित किया।

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम स्थित कबड्डी हाल में टेबल टेनिस खेल का आयोजन हुआ जिसमें पहली टीम में 21 वर्ष तक के ब्वायज सिंगल्स, गल्र्स सिगल्स तथा दूसरी टीम में 21 से 50 वर्ष तक के मेन्स सिंगल्स, वूमेन्स सिंगल्स तथा तीसरी टीम में 50 वर्ष से ऊपर की मेन्स सिंगल्स एवं वूमेन्स सिंगल्स टीमों के सदस्यों ने भाग लिया। 21 से 50 वर्ष आयु वर्ग में रोहित गुप्ता ने आरिफ को सीधे सेटों में 11-5 एवं 11-8 से पराजित किया। दूसरे दौर में शिशिर सोमवंशी ने शिखर दयाल को 11-7, 3-11 एवं 11-8 से पराजित किया। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सनत जैन से रोहित गुप्ता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रूपीन आर्य (इज्जतनगर) ने शिशिर सोमवंंशी को सीधे सेटों में 11-8 एवं 11-9 से पराजित किया। 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्वेता यादव ने रोशनी को सीधे सेटों में 11-3 व 11-5 से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेेश किया। 21 वर्ष से कम बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच ने समक्ष (वाराणसी) ने यश पाठक (लखनऊ) को एक संघर्षपूर्ण मैंच में 11-7, 8-11 एवं 11-6 से पराजित किया। सेमीफाइनल मुकाबले में सक्षम ने सीधे सेटों में उमर (गोरखपुर) को 11-8 व 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेेश किया। 

कबड्डी हाल में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पहली टीम में 21 वर्ष तक के सिगल्स एवं डबल्स तथा दूसरी टीम में 21 से 50 वर्ष तक के डबल्स मेन्स सिगल्स एवं वूमेन्स सिगल्स के सदस्यों ने भाग लिया। 

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम कबड्डी हाल में ही शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में खेली जा रही है। पहला 21 वर्ष तक बालक वर्ग दूसरा 21 वर्ष तक बालिका वर्ग, तीसरा 21 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग, चौथा 21 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता देर शाम प्रारम्भ हुई।

इसी क्रम में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम एवं गोल्फ क्लब में देर शाम तक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनमें बच्चों एवं व्यस्कों के ग्रुप द्वारा ग्रुप सांग, कव्वाली, सोलो सांग, ग्रुप डान्स, स्किट, रंगोली, मेंहदी तथा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। 

20 मार्च, 2021 को बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, सिक्स-ए साइड बाक्स क्रिकेट, फन गेम्स तथा सांस्कृतिक प्रतियोगितायें सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम एवं गोल्फ क्लब में चलती रहेगी। इसी क्रम में 20 मार्च, 2021 को प्रातः 07.00 बजे कमाण्डेन्ट, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिंनी, श्री अनिरूद्व चौधरी द्वारा वाकाथाॅन का आयोजन किया जायेगा। रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सहयोग से फन गेम्स के अन्तर्गत टंग आफ वार, म्यूजिकल चेयर्स एवं 3-लेग रेस/शैक रेस/लेम्न रेस का आयोजन किया जायेगा।

 पंकज कुमार सिंह

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।




                     

                                                             



Post a Comment

0 Comments