रसड़ा बाज़ार में छापा भरे गए खाद्य पदार्थों के 10 नमूनें

 



रसड़ा, बलिया। आज दिनांक 25 मार्च 2021 को जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर तथा उपजिलाधिकारी रसड़ा के निर्देशन में खाद्य विभाग का प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हितापुर मोड़ पर स्थित दो मिठाई की दुकानों से 5 नमूनें भरे गए, जिसमें 03 छेनें की, 01 गुलाब जामुन तथा 01 खोया का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया। प्रवर्तन दल ने मिठाई की दुकानो में साफ सफाई  की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया तथा अविलम्ब सुधार करने का आदेश दिया। तत्पश्चात प्रवर्तन दल कोटवारी मोड़ रसड़ा स्थित तीन अलग- अलग मिठाई की दुकानों से 02 खोया, 01 बर्फी तथा 01छेनें का रसगुल्ले का नमूना भी गुणवत्ता में संदेह के आधार पर लिया।  उसी बाज़ार से एक किराना की दुकान से 01 बेसन का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा गया।  विभाग की कार्यवाही से रसड़ा बाजार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने धड़ा धड़ बंद हो गई।

अभिहित अधिकारी बलिया महेंद्र श्रीवास ने आम जनता से अपील की की वे रंगीन खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें तथा खुले खाद्य सामग्रियों को न खरीदें। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया, आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सतत छापेमार कार्यवाही जारी रखेगा। 

उक्त छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री बिपिन गिरी, श्री संतोष कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार व श्री अमित कुमार सिंह सम्मिलित थे।





                                                

Comments