पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन ताडा ने यातायात सचल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



बलिया। आज दिनांक 07.02.2021 श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ० विपिन ताडा के द्वारा पुलिस लाइन में यातायात सचल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर यातायात उप निरीक्षक सुरेश चंद्र जी के नेतृत्व में रवाना किया गया। सचल दस्ते का प्रमुख कार्य सड़क के किनारे खड़े  किए गए वाहनों जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है उसका MV ACT के तहत ई-चालान किया जाना है व जो भी दुकानदार दुकान से बाहर सामान रख कर अतिक्रमण किये हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है उनको अतिक्रमण के संबंध में बता देना की आप अतिक्रमण किए है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है आप अपना सामान तुरंत हटा ले व उनकी फोटो खींचकर नोटिस तामील कराया जाएगा यदि उसके बाद भी दुकानदार अपना सामान नहीं हटाता है अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ थाना स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, कार्यवाही की मानिटरिंग क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात श्री अरूण कुमार सिंह के द्वारा साप्ताहिक की जाएगी तदुपरांत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रेषित की जाएगी, सचल दस्ते में 02 हेड कांस्टेबल व 02 कांस्टेबल नियुक्त किए गए हैं जो शहर में भ्रमणशील रहकर कार्यवाही करेगे। कार्यक्रम में सीओ नगर अरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व यातायात कर्मचारी गण समलित हुए।




Post a Comment

0 Comments