पुलिस ने समलैंगिक बनकर की दोस्ती, फिर प्यार में फंसाने वाली युवती को दबोचा


डेटिंग ऐप के जरिए 16 युवाओं और 3 लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाने वाली महिला को पिंपरी चिंचवड पुलिस यूनिट 4 के अधिकारियों ने 2 दिन पहले उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि महिला तक पहुंचने के लिए उसे किस तरह के तिकड़म का सहारा लेना पड़ा.

पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने आजतक से बात करते हुए बताया कि 27 साल की आरोपी महिला ने 16 युवकों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनसे उनके सोने के जेवरात और हजारों रुपये ऐंठ लिए. महिला युवकों को कैसे अपने प्यार के जाल में फंसाती थी, इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया कि बम्बल डेटिंग ऐप जरिए यह आरोपी महिला भटके हुए युवाओं को टारगेट किया करती थी.

होटल बुलाकर लूटपाट

उन्होंने बताया कि महिला होटल पर रात गुजारने का लालच देकर युवक को होटल ले जाती और वहां पर नींद की गोली शराब में मिलाकर पिला देती. जैसे ही युवक बेहोश हो जाता उसके सोने की चेन, अंगूठी और कैश के साथ-साथ मोबाइल आदि लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाती थी. खुद का कोई भी सुराग पीड़ित युवक के पास न मिले इसलिए वह उसके मोबाइल पर सिम कार्ड डेटिंग ऐप पहले डिलीट कर देती थी और बाद में फोन को या तो नष्ट कर देती थी या फिर उसे फेंक देती थी.

कृष्ण प्रकाश ने बताया कि यह लड़की अच्छी खासी पढ़ी-लिखी है. बड़ी कंपनियों में उसने काम किया है लेकिन वहां से उसे उसकी आदतों की वजह से शायद निकाल दिया गया. उनका कहना है कि शिकायतकर्ताओं ने सिर्फ डेटिंग ऐप का नाम और एक महिला ने उसे फंसाया है, बस इतनी शिकायत की. इसलिए जांच अधिकारियों के लिए इस महिला को खोज निकालना बहुत ही मुश्किल था.

'जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को इस महिला का हुलिया बता कर डेटिंग ऐप पर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन डेटिंग ऐप पर महिला का ना तो कोई मोबाइल नंबर मौजूद था और ना उसके घर का पता मिला, इसलिए उस महिला तक पहुंचना मुश्किल था.'

समलैंगिक बनकर फंसाया

'पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच यूनिट 4 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रसाद गोकुले और उनके टीम के साथ इस महिला को कस्टमर बनाकर उसी डेटिंग ऐप पर दोस्ती का ऑफर दिया. बार-बार ऑफर देने के बावजूद भी महिला दोस्ती के लिए राजी नहीं हुई.'

'तभी जांच टीम को समझ आया कि इस महिला ने अपने चार बंबल अकाउंट में से एक अकाउंट में खुद के समलैंगिक होने की बात कही है. तब एक लड़की का अकाउंट बनाया गया और इस अकाउंट पर आरोपी महिला दोस्ती के लिए राजी हो गई. दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी. मोबाइल नंबर भी शेयर हो गए. फिर जैसे ही मोबाइल नंबर पुलिस को मिला. पुलिस ने आरोपी महिला के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.' पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया के उसने 16 युवकों और 3 लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाया है.



Comments