पी डब्ल्यू डी, ई एन सी क्रिकेट क्लब व पी डब्ल्यू डी स्ट्राइकर लखनऊ के बीच सम्पन्न हुआ सेमी फाइनल मैच

 


लखनऊः 6 फरवरी 2021। यू पी, पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा बताया गया यू पी, पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब चैंपियन ट्रॉफी का सेमी फाइनल मैच पी डब्ल्यू डी, ई एन सी क्रिकेट क्लब व पी डब्ल्यू डी स्ट्राइकर लखनऊ के बीच सहारा सीएसडी ग्राउंड लखनऊ में आज खेला गया जिसमें पी डब्ल्यू डी स्टाइकर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया गया 

पी डब्ल्यू डी इ एन सी क्रिकेट क्लब द्वारा 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर119 रन बनाए गए, जिसके जवाब में पी डब्ल्यू डी स्ट्राइकर  लखनऊ ने 19. 3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया गया।

 इ एन सी क्रिकेट क्लब की तरफ से सुजीत सिंह ने 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली पी डब्ल्यू डी स्ट्राइकर की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट हासिल किए, उन्हें मैच का बेस्ट प्लेयर मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

 मैच के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता श्री आर0 के0 मिश्रा  द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया व सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।

बी एल यादव

 सूचना अधिकारी



Post a Comment

0 Comments