लखनऊः 9 फरवरी 2021। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डॉ रोशन जैकब द्वारा गठित खनन निदेशालय के जाँच दल द्वारा लखनऊ के थाना काकोरी अंतर्गत ग्राम मलहा एवं जेहटा में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की जांच की गई। जांच के दौरान जहटा में कुल जारी अनुज्ञा की मात्रा 33.888 धन मीटर (15.07.2019 से 06.02.2021 तक) के सापेक्ष जाँच के दौरान 122,700 घन मीटर मिट्टी खनन की मात्रा पायी गयी तथा ग्राम मलहा में मिट्टी खनन के बड़े-बड़े गड्ढे पाये गये तथा अधिक गहराई में मानक के विपरीत खनन होना पाया गया।
इस संबंध में डा०रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ से अपेक्षा की है कि अधिक गहराई एवं अधिक मात्रा में मानक के विपरीत हुए खनन पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर इन क्षेत्रों की जाँच विस्तृत रूप से करायी जाय।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जारी कार्य आदेश के अनुसार कुल मांग का आकलन करते हुए जारी अनुशा से मिलान कर लिया जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि मांग के अनुसार ही अनुज्ञा जारी हो। इसके अतिरिक्त अनुज्ञा में दर्ज मात्रा के अनुसार ही खनन हो, इसकी निगरानी हेतु स्थानीय राजस्य एवं पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिये जायें।
जिला अधिकारी लखनऊ को जारी परिपत्र में डॉ.रोशन जैकब ने कहा है कि मिट्टी के अवैध खनन में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाय।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
addComments
Post a Comment