महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री वी के त्रिपाठी मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री वी के पंजियार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण





वाराणसी04फरवरी 2021महाप्रबंधकपूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में आज अपराह्न मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत रेल खण्ड एवं माधोसिंहज्ञानपुर रोड एवं झूंसी स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियाररेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर 1 श्री विकास चन्द्रावरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठीवरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण श्री पंकज केशरवानीवरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्तावरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजनवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने माधोसिंह-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने क्रमशः माधोसिंहज्ञानपुर रोड एवं झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा इन स्टेशनों पर दोहरीकरण के निमित्त चल रहे विभिन्न कार्यो यथा-नये आई लैंड प्लेटफार्मोंनई रेलवे लाइनोंनये सिग्नलोंपॉइंट मशीनोंस्टेशन भवनकेंद्रीकृत वी.डी.यू. पैनल के संस्थापन को मानक के अनुरूप समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस खण्ड पर नान-इन्टरलॉक कार्यों के दौरान इस खण्ड से गुजरने वाली महत्वपूर्ण गाड़ियों के समय पालन को सुनिश्चित करते हुए संरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने का सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने उक्त स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं संरक्षा के मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने उक्त स्टेशनों पर यात्री सुख सुविधाओंप्रवेश मार्ग एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया और भविष्य में बढ़ने वाली यात्री संख्या के मद्देनजर व्यवस्थित एवं सुविधाजनक तरीके से विकसित करने का निर्देश दिया। 

इसके अतिरिक्त महाप्रबंधकपूर्वोत्तर रेलवे श्री वी के त्रिपाठी मंडल रेल प्रबंधकवाराणसी श्री वी के पंजियार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए प्रयागराज पहुँचे। इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाईबैलास्ट फैलाईलाइन फिटिंग्सक्रासओवर लाइनओवर हेड ट्रैक्शनकलर लाइट सिगनलरेल ट्रैककर्वेचरपुल पुलियाब्लाक सेक्शनसिगनलदृश्यता बोर्ड,  ट्रैक की पैकिंगसूचना/चेतावनी बोर्डपर्याप्त दूरी के मानकों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी



 

Comments