वाराणसी, 11 फरवरी 2021; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने आज 11 फरवरी, 2021 को यात्री सुविधाओं के विकास, भटनी-औड़िहार दोहरीकरण कार्यों की प्रगति एवं इस खण्ड पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं को गतिमान करने के उद्देश्य से मऊ-भटनी रेल खण्ड एवं मऊ, बेल्थरा रोड एवं सलेमपुर स्टेशनों तथा लाररोड-बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 12 स्पेशल का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से सबसे पहले मऊ जं रेलवे स्टेशन पहुँचे। उन्होंने मऊ स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्थाओं, स्वच्छता, यात्री सुख-सुविधाओं एवं नई गाड़ी के उद्घाटन के प्रबन्धन आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मऊ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 एवं 4, प्लेटफार्मों की परिचलनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों, स्टेशन की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण यान से मऊ-भटनी रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े।
उन्होंने बेल्थरा रोड एवं सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया के सुधार, यात्री सुख-सुविधाओं, परिचालनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों, परिसर की स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण, भवन सुधार, पैदल उपरिगामी पुल, यार्ड प्लान, सिग्नलों एवं नई लाइन के संस्थापन हेतु मानक के अनुरूप स्थान निर्धारण तथा यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का गहन निरीक्षण किया।
इसके पूर्व उन्होंने लाररोड–बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 12 स्पेशल का संरक्षा परिक्षण एवं निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने समपार फाटक पर दोहरीकरण के निमित्त विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एन्ड वैगन श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा कमांडेंट डाo अभिषेक निरीक्षण में शामिल थे।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी।
0 Comments