बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान अपरिमिता द्वारा किड्जी प्ले स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को मां वीणा वादिनी का विधिवत पूजन अर्चन किया गया।
इस मौके पर संस्थान की सचिव सुनीता पाठक ने कहा कि हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय हो रहा है। प्राकृतिक हमें रोज- रोज ऋतुराज वसंत के आने का संदेश दे रही थी आज ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। मां शारदे की पूजा कर अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना किया। इस अवसर पर अनन्या पांडेय, आरात्रिका पाठक, आकर्षिका ने अपने भजन एवं तबला वादन कर माता का भजन प्रस्तुत किया। वही सभी महिलायें एक दूसरे को गुलाल लगाकर फाग माह के आने की खुशी में खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर किड्जी स्कूल की प्रधानाचार्य सपना पाठक, काउंसलर रागिनी राय, महिमा पांडेय, निभा पांडेय, पूजा पाठक, अलका पाठक, प्रीति पांडेय, संगीत अध्यापक विजय प्रकाश पांडेय, आभा पांडेय, प्रीति पांडेय, रजनी उपाध्याय, सुनीता यादव, मणि सिंह, नीलम गुप्ता, नेहा, श्रद्धा आर्या आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments