बुरी नजर से हैं परेशान तो कपूर से करें ये रामबाण उपाय

जिस घर में रोजाना कपूर जलाया जाता है, वहां की वायु स्वच्छ रहती है. दूषित वायु घर से बाहर हो जाती है और वातावरण शुद्ध हो जाता है. सुबह-शाम कपूर जलाने से बाहरी नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. यही कारण है कि हवन, पूजा पद्धति में कपूर का उपयोग किया जाता है.

जिस घर में नियमित कपूर जलाया जाता है, वहां की वायु स्वच्छ रहती है. दूषित वायु घर से बाहर हो जाती है और वातावरण शुद्ध हो जाता है. सुबह शाम कपूर जलाने से बाहरी नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. यही कारण है कि हवन, पूजा पद्धति में कपूर का उपयोग किया जाता है. कपूर जलाने से बैक्टीरिया, कीटाणु, मच्छर आदि घर में प्रवेश नहीं करते.

कपूर से पता करें बुरी नजर है या नहीं…

यदि कपूर जलाने पर उसकी लौ स्थित रहे और उसमें से धुआं बिलकुल न निकलें तो समझें कोई बुरी नजर नहीं है.यदि कपूर जलाने पर उसकी लौ थोड़ी इधर-उधर जाए, लेकिन धुआं न करे नजर का हल्का प्रभाव होता है,यदि जलते कपूर की लौ बिना हवा के बार-बार इधर-उधर हो और उसमें से धुआं भी निकले तो निश्चित रूप से बुरी नजर होती है.कपूर जलाने पर उसमें से तेज धुआं निकले और उसकी लौ भी अस्थिर हो तो समझो कड़ी नजर ने जकड़ रखा है.



Comments