बलिया। शुक्रवार को योगीराज ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री सौदागर जी महाराज के 74 वें चरण पादुका पूजन के अवसर पर आयोजित विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक एवं होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक का संयुक्त चिकित्सक दल के चिकित्सकों ने 333 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फ्री में दवा का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है मानव के स्वस्थ होने से सभ्य समाज का निर्माण होता है सभ्य समाज ही प्रदेश और देश को सही दिशा दे सकता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों एवं चिकित्सक गणों और आयोजक से जनहित में स्वास्थ संबंधित समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिए। श्री योगीराज सौदागर जी महाराज के प्रपौत्र मुख्य आयोजक डॉ. विजया नंद पांडेय ने सभी आगंतुकों का एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डाँ. हरिनन्दन, जिला चिकित्सालय बलिया के फिजीशियन डॉ.आकाश सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट प्रशांत कौशिक, डॉ.मंजीत आनंद, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू पांडेय, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय करनई के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी गुप्ता, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सूर्यपुरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार यादव, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रामपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार, डाँ. सिद्धार्थमणि, फार्मासिस्ट बन्दना सिंह, दिनेश चंद्र पांडे, फार्मासिस्ट श्री रंजीत कुमार, फार्मासिस्ट श्री रणधीर कुमार सिंह, फार्मासिस्ट श्री दुर्गेश शुक्ला, वार्ड बाय श्री गिरिजा शंकर राय, वार्ड बाय श्री लक्ष्मी राम, बीडीसी सदस्य राणा प्रताप सिंह, मंगल सिंह, विशाल यादव हर्षिता पांडे, कैलाश पटेल, जय राम राजभर, राज नारायण चौरसिया मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह का संचालन जिला आशा संघ बलिया की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय ने किया। इस अवसर पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के तहत आवाहित देवी देवताओं का षोडषोपचार पूजन मुख्य यजमान डॉक्टर विजया नंद पांडेय, एवं पूनम पांडेय ने किया। वैदिक मंत्रोचार श्री कांची पीठ अयोध्या धाम से पधारे पंडित पंकज जी महाराज, शिवम जी महाराज, काशी से पधारे पंडित वेद प्रकाश मिश्रा, तथा पंडित घनश्याम पांडे, ने किया।
रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*
0 Comments