कोतवाली बलिया पुलिस द्वारा 40 पेटी में कुल 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती लगभग 02 लाख 11 हजार 02 सौ) बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया।  पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना कोतवाली बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली बलिया के उ0नि0 विश्वदीप सिंह मय हमराह का0 प्रेमचन्द्र दुबे, का0 विजय चौरसिया व चालक रमेश कुमार देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त कदम चौराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि घनश्याम नगर कालोनी स्थित संजय कुमार के हाता में अवैध शराब रखी गयी है उक्त सूचना पर मार्शल-6 पर तैनात का0 असलम परवेज व का0 मनीष यादव को साथ में लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिस दी गयी तो एक व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम- अजय कुमार पुत्र नरायन प्रसाद निवासी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया तथा अहाते की तलाशी ली गयी तो अहाते में 40 पेटी मिली जिसमें 20 पेटी 8PM व 20 पेटी आफिसर च्वाइस की थी पेटी को खोल कर देखा गया तो प्रत्येक पेटी में 48 पीस टेक्ड्रा पैक 180 ML की शीशियाँ बरामद हुई। कुल 40 पेटियों में 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 2,11,200 रू0 है। 

उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

1. अजय कुमार पुत्र नरायन प्रसाद निवासी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय-

घनश्याम नगर कालोनी संजय कुमार का हाता, दिनांक-12.02.2021, समयः-01.20AM

बरामदगी :-

1- 40 पेटी में कुल 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती लगभग 2,11,200 रू0)

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-

1. उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना कोतवाली बलिया।

2. का0 प्रेम चन्द्र दुबे थाना कोतवाली बलिया।

3. का0 विजय चौरसिया थाना कोतवाली बलिया।

4. का0 असलम परवेज मार्शल-6 थाना कोतवाली बलिया।

5. का0 मनीष यादव मार्शल-6 थाना कोतवाली बलिया।

6. चालक रमेश कुमार थाना कोतवाली बलिया।

सोशल मीडिया सेल

जनपद-बलिया



Comments