रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो लिंक के माध्यम से आज करेंगे टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ

 


गोरखपुर 25 फरवरी, 2021: रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार श्री पीयूष गोयल 26 फरवरी, 2021 को 13.00 बजे वीडियो लिंक के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ करेंगे तथा उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर टनकपुर से दिल्ली के लिये रवाना करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ होंगे। इस अवसर पर टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद/लोकसभा श्री अजय टम्टा, सांसद/लोकसभा, श्री अजय भट्ट, सांसद/राज्यसभा श्री अनिल बलूनी, विधायक श्री कैलाश चन्द्रगहतोड़ी, पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

05325/05326 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से नियमित रूप से चलाई जायेगी। 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुंचेगी। जबकि 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। 

Comments