वास्तु शास्त्र में बताए गए ये उपाय धन की कमी दूर करने में माने गए हैं प्रभावी


वास्तु शास्त्र टिप्स : घर में बैठी हुई लक्ष्मी माता की तस्वीर या प्रतिमा लगाने से भी धन लाभ के योग बढ़ सकते हैं 

आज के समय में बेहतर लाइफ जीने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। पर कई बार भरसक मेहनत के बावजूद भी लोग आर्थिक संकटों से निकल नहीं पाते हैं। पैसों की कमी के लिए लोग अपनी किस्मत को दोष देते हैं। हालांकि, कई बार गलती आपके घर में रखी कुछ विशेष चीज़ों की भी हो सकती है। वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि कई वस्तुएं घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती हैं। इससे धन आगमन के योग नहीं बन पाते या फिर उसमें कोई खलल आ जाती है। वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक घर में कुछ चीजें रखने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं –

श्री यंत्र का हो वास : ऐसी मान्यता है कि श्री यंत्र में धन की अराध्या देवी लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में जो लोग पैसों की किल्लत या ज्यादा खर्चों से परेशान हैं, उन्हें अपने घर में श्री यंत्र जरूर रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है और पैसों की बचत भी होती है। इस यंत्र को घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए। घर के सभी सदस्यों को इस यंत्र को प्रणाम करना चाहिए।

तीन पैरों वाला मेंढक : चीनी वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति को अपने घर में तीन टांग वाला मेंढक जरूर लगाना चाहिए। यह चारों ओर से घर में पैसा खींचकर लाता है। इसका मुंह घर की ओर और पीठ बाहर की ओर होनी चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इसके मुंह में सिक्का जरूर लगा हो।

पानी की टंकी में इनको डालना शुभ : पानी की टंकी में कछुआ, शंख, चांदी का सिक्का या चांदी की तार रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि पानी की टंकी में इनमें से कुछ एक रखने से घर में धन आता है।

घर से दूर करें ऐसा डोरमैट : प्रवेश द्वार पर फटा हुआ डोरमैट रखने से घर में लक्ष्मी माता का प्रवेश नहीं होता है। बताया जाता है कि घर में आने-जाने वाले लोग जब इस पर पैर रखते हैं तो इसके प्रभाव से घर में गरीबी आती है।




Comments