भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग

हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम बिसनदासपुर  निवासी लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज का पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ कुल 5 व्यक्तियों के असामयिक निधन के बाद अनाथ हो गए मुरली मनोहर सरोज के 2 नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग के लिए आज लखनऊ के ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये।  

धरने का नेतृत्व कर रहे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद मुरली मनोहर सरोज के दो बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत सीमित विकल्प शेष रह गए हैं और ऐसे में इस बात की महती आवश्यकता है कि राज्य इन  अनाथ हो चुके 2 बच्चों  के संरक्षक की भूमिका में स्वतः स्फूर्त रूप से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा,सरकारी नौकरी और  एकमुश्त मुआवजा धनराशि की मुकम्मल व्यवस्था करे ताकि अनाथ हो चुके इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सम्मानजनक रूप से हो सके। 

 

संस्था द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों की स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की सरकारी व्यवस्था करने, शिक्षा पूरी होने के बाद बड़े बच्चे के लिए अभी से 1 सरकारी नौकरी आरक्षित करने और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य-समस्याओं के निदान के लिए रूपया 1 करोड़ का एकमुश्त मुआवजा देने का आदेश जल्द से जल्द जारी करे। 

 

धरने में एकत्र भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों के साथ-साथ आये हुए पत्रकारों और समाजसेवियों जितेन्द्र बहादुर सिंहतनवीर अहमद सिद्दीकीएस के द्विवेदीसंजय आज़ादलईक अहमददयाशंकर शास्त्रीसोनाली गुप्ताजोयाराहुल सैनीलाल मणि यादवराहुल सैनीज्ञान अग्निहोत्रीदेवराजनीरज श्रीवास्तवसुरेन्द्र प्रजापतिअमित सैनीमुशीर अहमदरविन्द्र पालआशीषप्रीतमवीरेंद्र मिश्राधरीज शर्मालवकुश सिंह ,देवेन्द्र कुमारमधुरिजवानअंजनी श्रीवास्तवसंदीप पांडेयसहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने धरने में शामिल हो कर इस दुखद हादसे में पत्रकार व उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दो बच्चों के लिए राज्य की तरफ से सहायतायें अविलम्ब देने की मार्मिक अपील की है। 




Post a Comment

0 Comments