यहाँ पर कई गुरिल्ला कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसे हुए संक्रमित

अमेरिका के सैन डियागो में कई गुरिल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अब तक कहा जा रहा था कि जानवरों में कोविड का संक्रमण नहीं हो सकता. शायद यह दुनिया का पहला मामला है जब जानवरों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 

बहरहाल, कैलिफोर्निया के सैन डिएगो जू सफारी पार्क में कई गोरिल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले सप्ताह खांसी होने के बाद इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. टेस्ट में दो गोरिल्ला पॉजिटिव पाए गए थे. बताया जा रहा है कि एक अन्य गोरिल्ला में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं.

पार्क की कार्यकारी निदेशक लिसा पीटरसन ने सोमवार को द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जू में एक साथ आठ गोरिल्ला रहते हैं. माना जा रहा है कि इनमें से कई में वायरस का असर है. कई गुरिल्ला खांस रहे हैं. 

लिसा पीटरसन ने बताया कि ऐसा लगता है कि संक्रमण पार्क वन्यजीव देखभाल टीम के एक सदस्य के जरिये आया है जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह सदस्य गोरिल्ला के पास जाते वक्त मास्क पहन रहे थे. पार्क को आमजन के लिए 6 दिसंबर से ही बंद कर दिया गया है. क्योंकि कैलिफोर्निया में कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है.

लिसा पीटरसन ने बताया कि पशु चिकित्सक गुरिल्लाओं पर निगरानी रख रहे हैं. संक्रमित गुरिल्लाओं को अभी नॉर्थ सैन डिएगो जू सफारी पार्क में ही रखा जाएगा. गुरिल्लाओं को अभी के लिए विटामिन, तरल पेय और भोजन दिया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं किया जा रहा है. उन्हें खांसी आ रही है लेकिन उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.






Comments