सी.एम.एस. छात्रा ने दिल्ली में राजपथ पर गणतन्त्र दिवस परेड में बढ़ाया लखनऊ का गौरव

लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा खुशी श्रीवास्तव ने गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली में राजपथ पर एन.सी.सी. परेड में प्रतिभाग कर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस परेड में प्रतिभागी एन.सी.सी. कैडेट की 200 सदस्यीय टीम में खुशी श्रीवास्तव लखनऊ से चयनित होने वाली वह इकलौती प्रतिभागी है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 13 बालक-बालिकाओं को परेड हेतु चुना गया था। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि एक अनौपचारिक वार्ता में खुशी ने कहा कि बचपन से ही गणतन्त्र दिवस परेड में शामिल होना मेरा सपना था, जो अब सच हो गया है। गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग करना मेरे लिए अत्यन्त प्रसन्नता व गौरव की बात है। बातचीत में खुशी ने  सी.एम.एस. चैक कैम्पस के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे शिक्षकों ने मुझे सदैव सकारात्मक सोच के साथ चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी है। खुशी ने बताया कि परेड में शामिल होने के लिए मुझे कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ा, जिससे मुझे और मजबूती मिली है। खुशी भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 



Comments