कलेक्ट्रेट में डीएम व विकास भवन में सीडीओ ने फहराया तिरंगा
संविधान के प्रति श्रद्धा, निष्ठा व एकता अखण्डता बनाए रखने की शपथ
बलिया: 72वां गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट में तथा सीडीओ विपिन कुमार जैन ने विकास भवन परिसर में झंडारोहण किया। अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा तथा भारत की प्रभुता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ भी दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब के लिए यह राष्ट्रीय गौरव का दिन है। इस अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि जिस क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में हमेशा सकारात्मक और कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगे। सभागार में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव व सीमा पांडे आदि मौजूद थे।
इसके बाद डीएम श्री शाही ने एसपी व सीडीओ के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों में फल व दूध का वितरण किया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
addComments
Post a Comment