कोविड-19 : बलिया जिले में 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण : श्रीहरि प्रताप शाही

 


केवल तीन सीएचसी स्थानों पर ही लगेगा कोरोना वैक्सीन

बलिया। कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण का शुरुआत किया जायेगा। जिसमें लगभग 11 हजार व्यकियों को टीका लगाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीका लगाए जाने की सारी व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने सीएचसी/पीएचसी स्थानों पर तैयारिया कर ले। 

जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सीएचसी/पीएचसी स्थानों पर टीकाकरण लगाए जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब प्रथम तीन स्थानों पर जिला महिला अस्पताल बलिया, सीएचसी रसड़ा एवं सीएचसी सिकंदरपुर पर ही टीकाकरण लगाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक सीएचसी स्थानों पर 100 व्यक्तियों को ही टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन तीन सीएचसी स्थानों पर 15 जनवरी को शाम को ही पहुंच जाएगा। प्रत्येक सीएचसी पर होमगार्ड एवं पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड चेक कर ही प्रवेश कराये और कम वेटिंग रूम में ही बैठाया जाए। कोरोना वैक्सीन पुलिस फोर्स के साथ ही जाएगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय चरण में प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी के स्थानों ज्यादा व्यक्तियो की संख्या बढ़ने की संभावना होगी। अगर वैक्सीन लगाने के बाद किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की की परेशानी होती है तो तत्काल सीएमओ को बताएं। सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया कि कोरोना वैक्सीन को सावधानी से खोलें अगर टूट जाती है तो खराब होने की संभावना होगी। इसको ध्यान रखने की जरूरत है। 



Comments