बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में अपराध अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली भारी सफलता।
दिनांक 17.01.2021 को उ0नि0 श्री विरेन्द्र प्रताप दुबे मय हमराह का0 रत्नेश कुमार के रामगढ़ कस्बा में देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखवीर खास द्वारा सूचना मिली की एक ब्यक्ति नाजायज गाँजा नैनीजोर बक्सर बिहार से लाकर हल्दी मार्केट में रामगढ़ तिराहा पर कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर उ0नि0 विरेन्द्र प्रताप सिंह व हमराह का0 रत्नेश कुमार द्वारा तेजी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को 01 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *देवनाथ मल्लाह उर्फ विशाल S/O कन्हैया मल्लाह R/O छोटकी विशुपुर थाना नैनीजोर जिला बक्सर बिहार* बताया जिसके सम्बन्ध में थाना हल्दी पर मु0अ0सं0 06/2021 धारा 8/20 N.D.P.S Act. पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. देवनाथ मल्लाह उर्फ विशाल S/O कन्हैया मल्लाह R/O छोटकी विशुपुर थाना नैनीजोर जिला बक्सर बिहार
*बरामदगी :-*
1. 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1. उ0नि0 श्री विरेन्द्र प्रताप दूबे थाना हल्दी, बलिया ।
2. का0 रत्नेश कुमार थाना हल्दी, बलिया ।
*दिनांक – 17.01.2021*
0 Comments