वाराणसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह ने एनसीसी का किया दौरा



रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*

बलिया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह ने पहली बार दिनांक 18 दिसंबर 2020 दिन शुक्रवार को 90 और 93 यूपी बटालियन एनसीसी का किया विजिट सर्वप्रथम बटालियन के सीईओ 90 और 93 सूबेदार मेजर ने कमांडर साहब का स्वागत किया उसके बाद 90 और 93 बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने बड़े ही गर्व जोश के साथ सलामी दिया इसके बाद ग्रुप कमांडर ने एनसीसी ऑफिस से अपना विजिट शुरू किया इस दौरान बटालियन के सीओ साहब ने सभी विषय में डिस्टेंस ब्रीफिंग दिया एरिया का साफ-सफाई और मैं  मेंटेनेंस को देखकर ग्रुप कमांडर साहब बहुत ही खुश हुए और 90,93 बटालियन को इस काम के लिए साबासी दिये! विजिट के बाद ग्रुप कमांडर साहब ने बटालियन के सभी पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ से बातचीत की इस दौरान भविष्य में होने वाले कार्यक्रम से अवगत कराएं और इसी तरह बिना भेदभाव काम करने के लिए उत्साहित किया इसके पश्चात कमांडर साहब ने सी.एम.डी  कैंटीन का विजिट किया 90 बटालियन के सीओ साहब ने रिंग किया और पीडब्ल्यू के जेई कमलेश के प्रोजेक्ट के विषय में बताया और इसके बाद सीओ साहब ने कमांडर साहब को यह आश्वासन दिया कि 90 और 93 दोनों बटालियन ग्रुप के सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और अच्छा रिजल्ट पेश करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान  ए एन ओ अखिलेश प्रसाद एस पी श्रीवास्तव कुमार बृजेश एवं बृजेश कुमार मौजूद थे अंत में बनारस ग्रुप  A की जयघोष के साथ कमांडर साहब का विदाई हुआ। 



Comments