बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन ही एक सन्देश है : केशव प्रसाद मौर्य

 

लखनऊ:06 दिसम्बर 2020। उत्तर प्रदेश के  उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  आज अपने सरकारी  आवास 7- कालिदास मार्ग  पर डा0 अम्बेडकर के परिनिर्वाण  दिवस पर उनके चित्र पर  फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित  की। 

इस अवसर पर उन्होने कहा कि बाबा साहब का जीवन दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक  है,  जितना पहले था।  कहा कि डा0 अम्बेडकर समाज के पथ प्रदर्शक थे। कहा कि बाबा साहब का जीवन दर्शन  पूरे राष्ट्र  के लिए  अनुकरणीय है। वर्तमान  सरकार  मे बाबा साहब के सपने  साकार हो रहे हैं। उन्होने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री  मोदी जी के नेतृत्व  मे बाबा साहब के सपनो के अनुरुप  नये भारत का निर्माण  हो रहा है।

 श्री मौर्य ने कहा कि दुनिया के सबसे  ताकतवर नेता मोदी जी के नेतृत्व में  राष्ट्र, आत्म निर्भरता की ओर लगातार अग्रसर  हो रहा है। कहा कि बाबा साहब ने बराबरी का हक दिलाया, समतामूलक  समाज की स्थापना की।

उन्होने ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों व वंचितो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने की नींव रखी ,जिसे मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण किया जा रहा है।

बी एल यादव 

सूचना अधिकारी

Post a Comment

0 Comments