डीएम ने ग्राम परसिया में स्थित चर्च का किया निरीक्षण

 


कडीएम व एसडीएम ने चर्च में किये प्रार्थना

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने तहसील रसड़ा के अंतर्गत ग्राम परसिया में स्थित चर्च का निरीक्षण किया। 25 दिसंबर को पडने वाले क्रिसमस डे की तैयारियां सोर-जोर से चल रही है। वहां पर उपस्थित पास्टर से चर्च के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट तक स्कूल चालू किया गया है सन् 1947 में यह स्कूल खोला गया है और चर्च में बने स्वास्थ्य केंद्र के बारे में पूछा। यहां पर 30 स्टाफ तैनात हैं। जिसमें दो टीचर स्कूल में और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में भी तैनात हैं। सभी बाहर के रहने वाले हैं।साथ ही डीएम व एसडीएम मोती लाल यादव ले चर्च में प्रवेश कर प्रार्थना की।

25 दिसंबर को पड़ने वाले क्रिसमस डे को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाये साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन करते हुए धूमधाम से मनाएं। 



Post a Comment

0 Comments