विपिन टाडा बने बलिया के नए पुलिस अधीक्षक



बलिया। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले 36 वर्षीय विपिन टाडा एमबीबीएस डिग्रीधारी हैं। इनके पिता मच्छीराम टाडा वकील हैं। ये अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी सर्तक रहते हैं। तैनाती वाले जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कभी बाइक तो कभी साइकिल से निकल जाते हैं। इनके प्रशंसकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी नाम शामिल है। मोदी ने 2018 में ट्वीट करके टाडा की प्रशंसा की थी। उस समय ये रामपुर के एसपी थे। नियुक्ति के बाद गाजियाबाद में सीओ के रूप में पहली पोस्टिंग के दौरान ही इन्होंने लुटेरों से लोहा लिया था जिसके लिए पुलिस सेवा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन का प्रशंसा चिन्ह मिला था। 

Post a Comment

0 Comments