छोटे परदे से आई एक और बुरी खबर, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का हुआ निधन

इस साल बॉलिवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से आये दिन बुरी खबर सुनने को मिलती है. अभी  कुछ दिन पहले भी एक बुरी खबर आई थी और अब आज एक और बुरी खबर सुनने को मिली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम दिव्या भटनागर ने अपनी ज़िंदगी से जंग हार गई.

खबर है कि पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. बताया ये भी जा रहा है कि उनको निमोनिया हो गया है.जिसके बाद से दिव्या की हालत गंभीर बताई जा रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. वो वेंटिलेटर पर थी और अपनी ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी औऱ वो कोरोना वायरस से संक्रमित थी. जिसके बाद वो अपनी ज़िंदगी की जंग हार गई और उन्होने 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

दिव्या भटनागर के निधन पर ‘साथ निभाना साथिया’  फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने शोक जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तुम ही होती थी. दिवु तुम ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है तुम्हारा जीवन बहुत मुश्कलों से भरा था. तकलीफ बर्दाश्त करने लायक नहीं थी, पर आज मुझे पता है कि तुम एक बेहतर जगह हो, सभी तकलीफों से दूर. मैं तुम को याद करूंगी दिवु, तुम को पता था मैं तुम को चाहती थी और प्यार करती थी. बड़ी तुम थी पर बच्ची भी तुम थी. आपकी आत्मा को भगवान शांति दें. जहां भी हो तुम बस खुश रहो. तुम सभी मिस करेंगे और याद भी. आई लव यू. तुम बहुत जल्दी चली गई.



Comments
Popular posts
बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट
Image
बलिया : बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां : डॉ0 संतोष कुमार सिंह
Image
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ
Image
बलिया के इस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Image
यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु
Image