लखनऊ 03 दिसम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज ’विश्व दिव्यांग दिवस’ (World Disabled day ) के अवसर पर मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर के ओ0पी0डी0 हाल में दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस दिन का मकसद है-दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होने बताया कि लखनऊ मण्डल अपने यहाॅ कार्यरत दिव्यागों कर्मियों के कल्याण के लिए तथा उनके स्वास्थ्य व समाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु सदैव प्रयासरत है।इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित दिव्यांग कर्मियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0के0पाठक, डा0 चारू सक्सेना, डा0 रंजीत सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments