बलिया। श्री मुरली मनोहर स्नातक महाविद्यालय बलिया के मनोरंजन हाल में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमें विधान परिषद वाराणसी स्नातक खंड उत्तर प्रदेश मा० आशुतोष सिन्हा जी को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया और उन्हें स्वागत समारोह व दीप प्रज्वलित किया गया। कायस्थ सभा के लोगों ने उसको सिन्हा जी को बहुत-बहुत बधाई दिया क्योंकि अपनी कीमती वक्त निकाल कर हमें लोगों की जनपद इकाई सहित हम सभी गौरवान्वित है।
जिम्मेदारियों के क्रम में अखिल भारतीय कायस्थ युवा महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आपने 25.11.2015 से कायस्थ सामाज का जोड़ने का प्रयास किया जो परिणाम के रूप में दिखाई भी दे रहा है। 13.12.2006 को हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव छात्रसमा के रूप में भी पार्टी की सेवाएँ की। आपके संघर्षों एवं जिम्मेदारियों के सामंजस्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश के युवा यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी ने आप पर भरोसा करते हुए वाराणसी स्नातक खण्ड से सदस्य विधान परिषद हेतु आपको अपना प्रत्याशी घोषित किया। आपने उनके भरोसे पर स्वयं को खरा साबित करने के लिए अथक प्रयास किया और इसमें विशेष सहयोग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दिया जिसके परिणाम स्वरूप आप भारी मतों से निर्वाचित हुए आज हम अपनो के बीच आपको आपके विजयश्री वरण करने एवं सफल कार्यकाल के लिए बधाई दिये है।
इस दौरान निषिध श्रीवास्तव "निशू"अध्यक्ष ने बताया कि माननीय आशुतोष सिन्हा जी जो आज हम लोगों के लिए इस सभा में आए हैं जिससे कि हमारी और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की और से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस दौरान दयाल शरण वर्मा, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव उर्फ कन्हैया जी, मुकेश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, पुनित श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, मुन्ना जी श्रीवास्तव साधु जी आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*
0 Comments