प्रयागराज माघ मेले में समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें : श्री केशव प्रसाद मौर्य

 





लखनऊ, दिनांक 28 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज संगम नगरी प्रयागराज में वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने अब तक की गयी कार्यवाही/व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि कल्पवासियों, साधु-सन्तों व भक्तों के शिविरों में प्रसाधन के अलावा बिजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, इसके लिये ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम किया जाय। उन्होने कहा कि साधु-सन्तो, कल्पवासियों व आमजनों को माघ मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 

इस सम्बन्ध मे प्रयागराज मे आयोजित बैठक मे उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ मेला का आयोजन पूर्व में आयोजित मेलो की भांति ही दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ रूप में आयोजित हो एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने अरैल की तरफ से स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अरैल पर पीपा का पुल बनाये जाने के लिए कहा है एवं फाफामऊ के पुल पर जाम न लगने पाये एवं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी फाफामऊ में पीपे का पुल बनाने के निर्देश दिये ,साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि अरैल एवं फाफामऊ के पीपे के पुलों का निर्माण कार्य समय से पूरा किया जाये। 

उप मुख्यमंत्री ने मेले की सभी तैयारियों को 05 जनवरी, 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही माघ मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में गंगा जल का प्रवाह बना रहे, इसके लिए पहले से ही तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि माघ मेला का आयोजन प्रयागराज की गरिमा को बढ़ाने वाला होना चाहिए। मेले की तैयारियों में कोई कोर-कसर न रहने पाये, इसके लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। मेले में आने वाले साधु-संतो एवं कल्पवासियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साधु-संतो/संस्थाओं को मेले में आवंटित की जाने वाली जगह का आवंटन इस प्रकार से किया जाये कि किसी भी साधु-संत/संस्थाओं के अंदर असंतोष न रहे। 

इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत, जिलाधिकारी-श्री भानु चन्द्र गोस्वामी प्रमुख रूप मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments