वाराणसी। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार, रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री वी के शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज 11 दिसम्बर, 2020 को दुल्लहपुर स्टेशन के निकट 6.24 एकड़ में निर्माणाधीन टावर वैगन शेड (Tower Wagon P.O.H.Shed) की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3780 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बने शेड,1.2रुट किमी डबल लाइन एवं 650 वर्गमीटर क्षेत्रफल में हो रहे पक्के निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया तथा दोहरीकरण के अनुरुप इस शेड की कनेक्टिविटी विकसित करने का निर्देश दिया।
रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे शेड प्रोजेक्ट का डाइग्राम देखा और इसके साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से दुल्लहपुर स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग पर भी चर्चा की।
महाप्रबंधक ने कहा कि दोहरीकरण के अनुरूप टावर वैगन शेड का निर्माण प्रगति पर चल रहा है किंतु इसका लाभ तभी होगा जब इसे अप एवं डाउन दोनों साइड से दुल्लहपुर स्टेशन से कनेक्ट किया जा सकेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं RVNL के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments